Bluetooth क्या है (Bluetooth in Hindi) और कैसे काम करता है. क्यूंकि अक्सर ये feature को आप लगभग सभी mobile phones में देख सकते हैं. Data transfer करने का ये एक बहुत ही बढ़िया तरीका है. अभी के समय में इसके बहुत ज्यादा application होने के कारण से ये Bluetooth हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है. चाहे वो audio devices हों, या mobile phones, home stereos, MP3 players, laptop, desktop, tables इत्यादि. आप किसी भी electronic device का नाम लें और आपको वहां जरुर bluetooth नज़र आएगा.