How to start a blog in Hindi ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए जरुरी चीज़ें

How to start a blog in Hindi ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए जरुरी चीज़ें

ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए जरुरी चीज़ें how to start a blog

who can start a blog or start a blog in india in hindi

आज के समय में हम सभी की इच्छा रहती है कि कुछ एक्स्ट्रा एअर्निंग हो,

आपने काम के अलावा तो क्यों नहीं हैं अपना ब्लॉग सुरु करते है

इसमें कम समय में और खली समय में बहुत कुछ कमा सकते है और ये बहुत ही आसान है तो क्या. start a blog how to

why start a personal blog in 2020

आप भी ब्लॉग्गिंग करना चाहते हैं? how to start blog for free

यदि आपका जवाब हाँ है आप इस पोस्ट पर बने रहे. और आप बहूत जल्दी अपना ब्लॉग सुरु कर सकते है.

तो आइये सुरु करते है हम आप के इस पोस्ट में ब्लॉग के लिए जरुरी जानकारी शेयर करेंगे।

ये पोस्ट मुख्य रूप से नए ब्लोग्गेर्स के लिए लिखी गयी है. वहीँ उन्हें ये समझाया गया है की

उन्हें किन किन चीज़ों की सबसे ज्यादा और पहले जरुरत पड़ने वाली है तो सुरु करते है

नई ब्लॉग how many articles to start a blog

why start a blog in 2020,

शुरू करने से पहले मैं आप ये जान ले की आगे का सफ़र उतना आसन नहीं होने वाला है.

आपको बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है वहीँ आपको काफी समय तक निराशा भी देखने को मिल सकती है.

ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि मैंने खुद ये सभी प्रकार के अनुभव अपने साथ होते हुए देखा है. blog start here page

तो यदि आप भी मेरे साथ कड़ी मेहनत पर यकीन करते हैं तब ये मान लीजिये की सफलता जरुर आपके पैर चूमेगी.

बस आपको मेरे द्वारा बताई गयी चीज़ों का ख्याल रखना है जो की ब्लॉग्गिंग के लिए बेहद जरुरी है.

तो फिर चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की ब्लॉग्गिंग के लिए सबसे महत्वपूर्ण

चीज़ें कौन कौन सी हैं. startup blog ideas


प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग के लिए क्या जरुरी है?
blogging suru karne ke liye kya jaruri hai

यहाँ पर मैं आप लोगों को उन सभी चीज़ों में से सबसे जरुरी चीज़ों से रूबरू करूँगा जो की

आपके लिए Blogging शुरू करने में सबसे पहले काम आने वाले हैं.

इससे पहले ब्लॉग्गिंग क्या है जरुर पढ़े. how many posts to start a blog

लिखना पसदं होना चाहिए

where to start a blog and make money,
how to start blog and earn money,

Blogging के लिए जो सबसे जरुरी चीज़ है वो ये की आपको लिखना पसंद होना चाहिए.

यदि आपको लिखना ही पसदं नहीं तब आपको शायद blogging उतना रुचिकर न लगे.

इसलिए यदि आप लिखना पसंद करते हैं तब आपको जरुर से blogging शुरू करनी चहिये.

ये बिलकुल भी न समझ लें की ब्लॉग्गिंग करना आसान है क्यूंकि आपको इसमें अपना सबकुछ देना होगा.

how to start blog for free

वहीँ ऊपर से ये बहुत आसान प्रतीत होता है लेकिन असल में ये है नहीं.

लिखने के दौरान आपको उसे दुबारा भी लिखना पड़ सकता है जरुरत पड़े तो,

वहीँ इसके साथ उसकी editing, साथ में content की researching जैसे

दुसरे काम भी होते हैं. how can i start blog writing

एक और बात की आपकी audience आपके लिखने के ढंग से आपको फॉलो करते हैं

न की आपके blog theme या कोई अजीब से सुनाई देने वाले नाम से.

इसलिए सबसे बेहतर तरीका अपने audience को बनाने का ये है की आप बहुत ही अच्छे ढंग से articles लिखें और

साथ ही उन्हें engaging बनायें. ऐसे ही शानदार contents को लोग ज्यादा पढना और share करना पसंद करते हैं.

तो इसलिए यदि आप लिखने में अपना ज्यादा समय दे सकते हैं

की तब जरुर से आप आगे चलकर एक अच्छा हिंदी ब्लॉगर बन सकते हैं.

आपके पास सही साधन का होना जरुरी होता है


दूसरी सबसे जरुरी चीज़ है एक device की अपने Blog पर articles लिखने के

लिए आपको एक device की जरुरत होती है. ये चाहे तो एक Smart Phone हो या Computer या फिर एक Laptop हो.

आपके पास एक बेहतरीन device का होना काफी ज्यादा जरुरी होता है.

Blogging के लिए Desktop Computer या Laptop सबसे ज्यादा बेहतरीन होता है,

Smart Phone या Mobile मोबाइल की तुलना में. ऐसा इसलिए क्यूंकि Blogging में आपको लिखने के

अलावा भी काफी सारे काम होते हैं जिसके लिए एक बड़ी screen की काफी जरुरत होती है.

ऐसे में desktop या laptop आपके काफी काम आ सकता है.

लेकिन यदि आपके पास desktop या laptop नहीं है तब भी आप अपने

Smart Phone or Mobile से शुरू जरुर कर सकते हैं. वहीँ बाद में आप दुसरे device ले सकते हैं.

इसके लिए आपको एक डोमेन चाहिए Domain Name

तीसरी सबसे जरुरी चीज़ ब्लॉग्गिंग के लिए है एक बढ़िया सा डोमेन नाम.

Domain Name आपके Blog को एक अलग ही पहचान दिलाता है.

ऐसे में आपको एक ऐसा Domain Name चुनना चाहिए अपने ब्लॉग के लिए जो की short और brandable हो.

ऐसा इसलिए क्यूंकि ज्यादा बड़ा या complex domain name अक्सर किसी को याद नहीं रहता है

वहीँ यदि आप छोटे brandable name का इस्तमाल करें तब ये सबके नज़रों में जरुर आता है.

जैसे की हमारे ब्लॉग का domain name है “Hindihindi.com”. ये काफी छोटा है और याद रखने में भी आसान है.

इसके साथ कोशिश करें की ऐसा domain name चुनें अपने ब्लॉग के लिए,

जो की आपके niche या category से सम्बन्धित हो, यानि की वो उस विषय में हो जो की

आप अपने blog पर लिखने वाले हो. इससे आपको audience build करने में आसानी होगी.

वहीँ ब्लॉग के लिए होस्टिंग चाहिए

चौथी सबसे जरुरी चीज़ में आती है एक बढ़िया सी Hosting आपके blog के लिए.

अब जबकि आपने एक domain name खरीद लिया है तब ऐसे में

अपने Blog को कहीं host करने के लिए आपको एक Hosting Plan की जरुरत पड़ेगी.

यहाँ से आप होस्टिंग कैसे खरीदें पढ़ सकते हो.

Hostgator 50% Discount Coupon

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Hosting दो प्रकार के होती हैं.

  • पहली होती हैं Free Hosting

यदि आप शुरुवाती दौर में हैं और साथ में आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं invest करने के लिए

तब ऐसे में आप Free Hosting चुन सकते हैं start a blog in india or south africa

  • दूसरी होती है Paid Hosting.

लेकिन आगे चलकर आपको paid hosting का इस्तमाल करना होगा यदि आप serious हैं ब्लॉग्गिंग को लेकर. startup law blog

वैसे तो दो सबसे बड़े Platform हैं blogging करने के लिए एक है start a mom blog reviews

  • Blogger how to start blog for free

To start start blogging free, Blogger असल में Google का ही platform हैं

वहीँ इसमें आपको hosting की कोई जरुरत नहीं पड़ती है. start tech blog

  • WordPress

वैसे जब बात WordPress की आती है तब इसमें आपको अपने blog को host करने के लिए

एक hosting की जरुरत पड़ती है. start a blog on medium

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की Hindihindi.com onlinepoojaitems.com onkarcraf.com ये सब website WordPress Platform में हैं.

वहीँ हम भी Hosting का इस्तमाल करते हैं अपने blog को होस्ट करने के लिए. start mom blog

ये थी वो सबसे जरुरी चीज़ें जिनका की आपके पास होना बहुत ही आवश्यक है यदि आप serious हैं

अपने Blogging के career को लेकर. इसके अलावा भी कुछ जरुरी चीज़ें जिनका आपको ख़ास ख्याल रखना

चाहिए जिनके विषय में हम आगे किसी दुसरे blog post में जानेंगे. start instagram blog

एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात ये भी हैं की आपको अपने audience के साथ real रहना चाहिए,

जिससे की आप उनके साथ बेहतर ढंग से connect या जुड़ सकें. आपको अपना खुदका एक style develop करना होगा,

वहीँ इसके लिए किसी दुसरे को copy करना बिलकुल भी जरुरी नहीं है. ये आपका ब्लॉग है जो

आपके personality को भी बयां करता है. start a blog reddit

मुझे याद है की शुरुवात में मैंने कहा था की Blogging करना काफी कठिन है,

लेकिन ये एक ऐसा कठिन काम है जिसे की आप चाहें तो enjoy भी कर सकते हैं.

और इसके लिए आपको blogging से प्यार होनी चहिये. वो कहते हैं न की जिस काम से आपको

प्यार हो उसे करने में आपको कभी भी थकावट नहीं आएगी, साथ में आपको उसे करने में काम

जैसे भी नहीं लगेगा. gatsby starter blog