OFF Page SEO क्या है? Blog का OFF Page SEO कैसे करे

OFF Page SEO क्या है? Blog का OFF Page SEO कैसे करे

Off-Page SEO क्या है और कैसे करे?

आपने कभी सुना है की Off Page SEO क्या होता है?
सीधे शब्दो में Off-page SEO उन techniques को कहा जाता है जो आपकी domain की authority बढ़ाने के लिए किये गए प्रयास को Off-page SEO और ये दुसरे websites से links होते है.
जब हम Internet की बात करते है तब SERP (Search Engine Result Page) की बात आती है. Search Engines में top पर आने के लिए हमें SEO (Search Engine Optimization) करना बहोत आवश्यक है.

Page SEO Ranking Factors [2020]

आज के इस technical युग में सभी blogger का एक ही उद्देस्य है की कैसे वो ज्यादा से ज्यादा नए audiences तक पहुंचें, जिससे उनके websites पर ज्यादा traffic आये और उनके विषय में ज्यादा लोगों को पता चले जिससे उनको ज्यादा profit हो सके या website growth करे.

Page SEO Techniques: What Not to Skip

लेकिन SEO की परिभाषा निरंतर बदल रही है. समय के साथ साथ SEO का मतलब केवल keywords, content और backlinks तक ही नहीं रह गया है बल्कि अब इसमें और भी ज्यादा sophisticated और technical practice का इस्तमाल होने लगा है. वहीँ अगर हम इसे आसान भाषा में कहें की SEO techniques के द्वारा हम search engine में अपने website को rank कराते है ये मुख्य रूप से दो प्रकार के है जो on-page SEO और off-page SEO हैं .

Page SEO Ranking Factors [2020]

आखिर ये दोनों techniques हैं क्या जिसजे search engine हमारे वेबसाइट को rank कराता है या ऊपर उठाता है और इन्हें कैसे इस्तमाल किया जाता है. इस article के माध्यम से हम Off Page SEO Tutorial in Hindi के सन्दर्भ में कुछ जानकारी हासिल करेंगे.

Off Page SEO क्या है (What is Off Page SEO in Hindi)
Off Page SEO Kya Hai Hindi

सीधे शब्दो में Off-page SEO उन techniques को कहा जाता है जो आपकी domain की authority बढ़ाने के लिए किये गए प्रयास को Off-page SEO और ये दुसरे websites से links होते है. Off Page SEO का सबसे बड़ा factor होता है number और backlinks की quality को जज करना जो की आपके website को point करती हैं.

Off-Page SEO Techniques To Drive Organic Traffic & Raise

Off-page SEO के द्वारा जानते हैं की कैसे अपने website के लिए बढ़िया backlinks बनाया जाये बढ़िया से बढ़िया content लिखें की दुसरे लोग खुदबखुद आपके content से link करना चाहें और आपके follow करे आपके वेबसाइट से backlinks create करे.
अपने contents को Social media की मदत से लोगो तक ज्यादा से ज्यादा share करें जिससे ultimately ये भी back links generate करे.

Page SEO Activity: What It Is and How to Use It

अपने ही industry के कुछ influencers तक Outreach करें e-mails के द्वारा (जिसमें आप उनसे अपने blog के review के विषय में पूछ सकते हैं या अपने contents उन्हें share कर सकते हैं), या आप चाहें तो post में उनका जिक्र कर सकते हैं, जिससे की वो आख़िरकार आपसे link जररू करेंगे.

Guest blogging ऐसे sites पर Guest blogging करें जहा आप की तरह कंटेंट हो या जो की आपसे कुछ हद तक सम्बंधित हो. ये guest posts finally आपके site को link back करेंगी.

What is Off page optimisation?

Infographics आप बढ़िया Infographics बना सकते हैं क्यूंकि इसमें backlinks मिलने के ज्यादा संभावनाएं होती है.

Page Seo Kya Hai or Kaise Kare

ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपको off page SEO techniques को जानना बहुत जरुरी है. तो चलिए सुरु करते है.

Social Networking Sites

off page SEO techniques में Social Networking बहुत ही ज्यादा important रोले प्ले करता है इन्हें blog की दुनिया में blogger “Online Reputation Management”, कहते है. इन social media sites से जुड़ना वो पहला fundamental step होता है जिसके द्वारा हम advertise करना, market करना और आपकी online reputation की वृद्धि करने की शुरुवात करते हैं अपने niche के द्वारा.

Off-page seo tools

इसके लिए आपको पहले इन popular social networking sites, जैसे की ; Facebook, LinkedIn, Twitter, Quora, इत्यादि में sign up करना होगा और फिर उसमें अपनी एक profile create करनी होगी. ये आपको अपनी online network को बढ़ाने में मदद करेगा, साथ ही आप अपने दोस्तों, partners, readers, viewers के साथ interact कर सकते हैं. वहीँ अपने blog की promotion भी कर सकते हैं.

Blogging

Blogging एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है online website को promote करने के लिए. अपने website के लिए blog लिखने से ये visitors को अपनी और आकर्षित करता है जिससे वो लगातार latest post पढ़ते हैं. साथ ही ये search engines को आपके site में crawl करने के लिए बाध्य करता है क्यूंकि उन्हें भी आपके सभी blog post entries को update करना होता है, जिससे ultimately ये आपको मदद करती है आपके post को higher rank करने के लिए.

The Ultimate Guide to Off-Page SEO

इसके लिए हमे अपने blog के लिया unique content create करना होगा जैसे की Infographics, Top Lists, कैसे करें Tutorials, Viral Videos, इत्यादि. अपने idea को लेकर आपको clear और concise होना है जिससे की readers तक आपका संदेश सही तरीके से पहुँच सके. अपने blog को promote करने के लिए, उन्हें niche blog directories और blog search engines में submit करना होता है.

Blog Marketing करना

आपको comments post करना चाहिए दुसरे blogs में जो की समान niche में हो आपके blog के तरह, ये आपको allow करता है link add करने के लिए comment section में. इन links को search engines के द्वारा crawl किया जाता है जो की मदद करते हैं उन्हें आपके site के तरफ point करने के लिए.

Forum Marketing

आपको सही forums की तलाश करनी होगी online जो की आपके niche से related हों, इससे आप उन communities के साथ जुड भी सकते हैं. जहा
आपको active रहने के लिए उन threads को reply देना होगा, users के सवालों का जवाब देना होगा, साथ ही जरुरत पड़ने पर advice भी offer करनी होगी. इससे ये आपको एक अच्छी reputation बनाने में मदद करेगी अपने niche में और लोग आपको एक expert मानेंगे.

Do-Follow Forums कोशिश करें की Do-Follow Forums में join होने के लिए इससे आपको आसानी से एक do follow backlink मिल जायेगा, जिससे आप ऊँची rank कर सकते हैं.

Search Engine Submission करें

वैसे तो Search engines आपके site को धीरे धीरे खोज ही लेंगे लेकिन ऐसा करने में कुछ समय लगता है. इस प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आपको अपने website को popular search engines जैसे की Google, Yahoo, Bing, इत्यादि में submit करना होगा.

Directory Submission करें

ऐसे बहुत से लोग होंगे जो की इस directory submission पर अब विस्वास नहीं करते हैं. लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है क्यूंकि इससे ये आपको higher rank प्राप्त करने में मदद करता है. ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है की आप कितने effectively इन directories का चुनाव कर रहे हैं और कितने efficiently आप सही category का चुनाव कर उनमें submit कर रहे हैं. आप चाहें तो general directories में submit कर सकते हैं, लेकिन maximum effect के लिए, आपको niche directories में ही submit करना चाहिए. ये बात जान लें की इसका असर होने में थोडा समय जरुर लगता है लेकिन निस्चित कार्य करता है.

Social Bookmarking करना

Social Bookmarking एक बहुत ही कारगर उपाय है website को promote करने के लिए. इसके लिए आपको अपने latest blog posts और pages को submit करना होगा बहुत popular bookmarking sites, जैसे की StumbleUpon, Digg, Delicious, Reddit, Quora इत्यादी में. Search engines अक्सर इस प्रकार के sites को ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि इन sites के content बहुत ही frequently update होते रहते हैं. आपको ये करते वक़्त काफी सावधानी बरतनी होगी और tags को properly handle करना होगा जिससे की आपके content सही audience के पास पहुँच सके.

Link Baiting करना

Link baiting एक दूसरा तरीका है site को promote करने के लिए. अगर आपने बहुत ही popular और unique post create किया है, तब जरुर से लोग उन्हें अपने content के साथ link करना चाहेंगे. इससे आपकी site की popularity भी काफी बढ़ेगी.

Photo Sharing करना

अगर आपने अपने article में images का इस्तमाल किया हुआ है तब आप उन्हें बड़े photo sharing websites जैसे की Flickr, Picasa, Photo Bucket में इस्तमाल कर सकते हैं. इससे ज्यादा लोग उसे देख पाएंगे और उसके निचे comment लिख सकेंगे, साथ में उसे follow कर आपके site तक भी पहुँच सकते हैं.

Video Marketing करना

Photo Sharing के तरह ही अगर आपके पास videos हैं या आपने खुद से उन्हें create किया है तब आप उन्हें sites जैसे की YouTube, Vimeo, इत्यादि में submit कर सकते हैं जिससे लोगों को उससे कुछ सिखने को मिलेगा और वो आप तक पहुँच भी सकते हैं आपके links के द्वारा.

Business Reviews करना

आप reviews लिख सकते हैं दुसरे blogs या websites के लिए और बदले में उन्हें भी आपके blog के लिए कोई review लिखने के लिए बोल सकते हैं.

Local Listings करना

आपके site के niche के अनुसार आपको local directories का चुनाव करना होगा. और इन्ही local directories में अपनी website को भी list करना होगा. इससे आपको global competition का सामना नहीं करना पड़ेगा बल्कि locally ही compete करना होगा, जो की आसान है. इससे search engines आपके website को आसानी से देख सकती हैं और आपके content को fetch भी कर सकती है. ये आपको targeted audience तक पहुँचने में मदद करता है. आप अपने website को sites जैसे की ; Google Local, Maps, Yahoo Local, Yellow Pages, इत्यादि में submit कर सकते हैं.

Article Submission करना

अगर आप अपने blog के लिए खुद ही articles लिखते हैं तब आप उन्हें popular article directory sites जैसे की; Ezine, Go Articles, Now Public, इत्यादि में publish कर सकते हैं. इससे आपके site पर धीरे धीरे traffic का आना चालु हो जायेगा, साथ में दुसरे लोग से भी आपको backlinks मिलने के ज्यादा संभावनाएं हैं.Social Shopping Network

Page Seo Kya Hai? Blog Website Ka Off Page Seo Kaise

अगर आप कोई e-commerce website run कर रहे हैं, तब एक बहुत ही बेहतरीन strategy है advertising और अपने products की branding के लिए वो भी मुफ्त में : वो हैं की उन products की links को sites जैसे की; Google Product Search, Yahoo Online Shopping, MSN Online Shopping, इत्यादि में list करें. इससे आपके products को एक साथ बहुत से लोग देख सकते हैं जिन्हें की आप अपने website में sell कर रहे हों.

लोगों के Questions के Answer देना

आप चाहें तो actively participate कर सकते हैं Questions के answer देने में, ऐसे site में जैसे की Yahoo Answers, Quora, Reddit. ऐसे sites में answer देने से आप अपनी एक अलग ही पहचान बना सकते हैं जिससे लोगों के लिए आप अपने niche के एक expert माने जायेंगे. आप चाहें तो अपने blog की link publish कर सकते हैं और ऐसे में loyal readers आपके site तक जरुर से पहुँच जायेंगे.

Off Page Optimization in Hindi : Link Quantity Vs Link Quality
इन दोनों (link quality और link quantity) में कौन ज्यादा बेहतर है?

Page SEO क्या है? Off-Page SEO Techniques 2020

वैसे तो link quantity महत्वपूर्ण हैं, लेकिन फिर भी content creators और SEO professionals अब ये realize कर रहे हैं की backlink की quality ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं backlink quantity की तुलना में.
ऐसे में बेहतर sharable content बनाना वो पहला कदम हैं जिससे की valuable links को earn किया जा सकता है और आपके Off Page SEO को improve बनाया जा सकता है.

अब सवाल उठता है की कितने links की जरुरत होती है एक बेहतर off-page SEO के लिए? ये सवाल तो कठिन जरुर से और ये आपके competitor के Domain Authority के ऊपर निर्भर करता है.

Page Seo क्या है और कैसे करे पूरी जानकारी

वैसे backlinks की जरुरत तो होती हैं की off-page SEO में, लेकिन एक single quality backlink वो भी एक authoritative site से ज्यादा बेहतर है 10 या 100 low-quality links के मुकाबले.

पहले लोग SEO करने के लिए links की खरीदारी करते थे जो की बिलकुल भी ethical तरीका नहीं है और इसके लिए Google आपको penalize भी कर सकता है.

इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा की अगर हम overally देखें तब quality हमेशा quantity के ऊपर भारी पड़ती हैं. और ये बात Off Page SEO पर भी लागु होता है.

2 thoughts on “OFF Page SEO क्या है? Blog का OFF Page SEO कैसे करे

  1. sir aapka bhut bhut dhniyabad jo aapni itny sotkat websit bne me aapsi binte karta hu ki aap mujhy is ka hissha bnay me aapka abhri rhuga me deni ka cst kari

Comments are closed.