कौनसे हैं भारत के टॉप MBA कॉलेज?
सबसे पहले हम ये जानते है की MBA का मतलब क्या होता है
आज के समय में बेहतर जॉब सबकी जरुरत है और सभी लोग काम समय और काम पढ़ाई से
बेहतर कामना चाहते है तो उनके लिए MBA सबसे अच्छा कोर्स है
हम इस ब्लॉग के माधयम से आप को MBA के विषय में कुछ अच्छी जानकारी शेयर करना चाहते
है और इंडिया के बेस्ट कॉलेज के विषय में जानकारी देते है
तो आइये हम सुरु करतेहै.
Top MBA Colleges in India
इन दिनों एक अच्छे जॉब ऑप्शन के लिए एमबीए यानी मॉस्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन छात्रों
की पहली पंसद है लेकिन एमबीए में एडमिशन लेना कोई आसान काम नहीं है। एमबीए के लिए
कैट की परीक्षा में बैठना पड़ता है और अच्छे नंबर लाने पड़ते है तभी एडमिशन मिलता है। जिस
वजह से कई छात्र निराश हो जाते है। लेकिन हम आपको बता दें कई ऐसे टॉप MBA कॉलेज –
Top MBA Colleges in India भी है जहां आप बिना कैट का एग्जाम दिए भी एडमिशन लें
सकतें है। यानी अगर आपकी कैट की परीक्षा किसी वजह से रह गई है तो आपको अब निराश होने
की आवश्यकता नहीं है।
कौनसे हैं भारत के टॉप MBA कॉलेज? – Top MBA Colleges in India
Indian Institute of Foreign Trade – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड एक जाना माना
कॉलेज है। इस फेमस कॉलेज से आप मास्टर ऑफ बिजेनस एडमिनिस्ट्रेशन इन इंटरनेशनल
बिजनेस मे एडमिशन लें सकते है और इसके लिए आपको कैट की परीक्षा भी नहीं देनी पड़ेगी। इस
संस्थान से आप एमबीए के अलावा मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम्स, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम्स और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स भी कर सकते है।
जेवियर इंस्टीट्यूट मैंनेंजमेंट में देश के टॉप कॉलेजस में से एक है इस संस्था दारा कई एग्जीक्यूटिव
प्रोग्राम्स और डॉक्टोरल फैलो प्रोग्राम्स कराए जाते है। जिन्हें आप करियर ऑप्शन के तौर पर अपना
सकते है। लेकिन आपको बता दें जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट में कैट की परीक्षा तो नहीं होती
है लेकिन यहां पर एडमिशन जैट स्कोर के आधार पर मिलता है।
मुंबई स्थित नरसी मुंजी यूनिवर्सिटी भी एमबीए के लिए एक बेहतर कॉलेज है जहां कैट की परीक्षा
के एडमिशन मिल सकता है। लेकिन यहां पर एक रिर्टन टेस्ट और इंटरव्यू जरुर होता है। जिसके
बाद यही यहां पर एडमिशन मिल पाता है। नरसी मुंजी यूनिवर्सिटी में कई मैनेजमेंट प्रोग्राम के साथ
– साथ एक्स्ट्रा करिकलुर एक्टिविटीज भी हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए स्टूडेंस को एप्टीट्यूट टेस्ट देना पड़ता है साथ
ही स्टूडेंट के ग्रेजुएट के मार्क्स भी देखें जाते है।
India Best MBA College
इस संस्थान में एमबीए में एडमिशन एँट्रेनस एग्जाम के आधार पर मिल जाता है। आप कैट मैट,
सीमैट, जीमैंट जैसी किसी भी परीक्षा में शामिल हो सकते है। और परीक्षा में मिले नंबरो के आधार
पर कॉलेज की तरफ से आपको कोर्स ऑफर किया जाता है।
सिंबायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी इंडिया के टॉप कॉलेजस में से एक है जिसके कॉलेजस मुंबई,
पुणे, नासिक, हैदराबाद, नोएडा में है। यहां से रेगुलर 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स किया जा
सकता है साथ ही प्लेसमेंट के लिहाज से भी ये कॉलेज काफी अच्छा है।
इस संस्था में एडमिशन लेने के लिए आपको प्रेवश परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। लेकिन अगर आप
प्रेवश पास कर जाते है तो इस कॉलेज से आप अपने करियर को आगे बढ़ा सकते है क्योंकि यहां
पर प्लेसमेंट के अच्छे ऑप्शन है।
अगर आप कैट परीक्षा पास नहीं कर पाए है तो आप इन कॉलेजस से एमबीए – MBA कर सकते है
लेकिन एक बात जो हम सभी को याद रखनी चाहिए कि कोई संस्थान कितनी भी बड़ी क्यों ना हो,
लेकिन आपकी किस्मत और आपकी कामयाबी सिर्फ और सिर्फ आपके हाथों में होती है जिसे
सिर्फ आप बना सकते है।