Instagram से पैसे कैसे कमाये – How to Earn Money With Instagram

Instagram से पैसे कैसे कमाये – How to Earn Money With Instagram

इस Online World में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है और अगर आप सही चुनाव करे तो आप अपनी पसंद (Passion & Hobby) के काम करते Money Earn कर सकते है|

जी हाँ, आप सही पढ़ रहे है अगर आप वाकई पैसे कमाना चाहते है तो इस Post को आखिर तक पढ़े और हम आपको बताएँगे की आप Instagram से $1000 Per Post Minimum कैसे कमा सकते है|

आपको Internet पर कई सारे तरीके मिल जाएँगे, जैसे –

 GoogleYouTubeBlogFreelancing आदि जिनसे आप पैसे कमा सकते है| पर जब से Instagram आया है इसने किसी भी अन्य Social Media Platform से कही ज्यादा Growth कि है|

देखा जाये तो Instagram 6 Oct 2010 में आया था और 2018 तक इस पर 1 billion से भी ज्यादा Account बन चुके है| इसके साथ ही यह 25% की Growth से आगे बढ़ रहा है और यह Rate भी हर साल Increase होती जा रही है|

How to Get Ready to Earn From Instagram –

Instagram पैसा कमाने का बेहतरीन जरिया बन सकता है पर पैसे कमाने के लिये भी दिमाग लगाना पड़ता है| यहाँ में आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताने से पहले बताना चाहूँगा की आपको क्या करना चाहिये –

 #1 Find Your Niche

Instagram Account बनाने से पहले ये जान ले की आप कौनसे उस Specific Field में जा सकते है, जहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा Brand मिल सके और आप उनका Product प्रमोट करके पैसे कमा सके| ये आपकी Hobby या Passion हो सकता जैसे – Cooking tips, Traveling advice, Yoga instruction, Photographer, Painter आदि|

Niche Blog बनाकर पैसे कैसे कमाये 

जब आप Account बनाये तो आपको इन चीजो को ध्यान रखना चाहिये –

  • अपने Account एक बेहतर नाम का चुनाव करे|
  • नाम के अनुसार Picture Upload करे जो उससे Relate करती हो|
  • Bio में Proper Information दे की आप क्या कर रहे है और आपके Channel का Purpose क्या है|
  • आप इसके साथ कुछ emoji का भी इस्तेमाल कर सकते है|

#2 Increase Your Followers

Instagram से पैसे कमाने के लिये सबसे जरुरी चीज आपके पास ज्यादा से ज्यादा नंबर में Followers होने चाहिये| असल सवाल है की ज्यादा से ज्यादा पर कितने ज्यादा| अगर आप सोच रहे है की इसके लिये तो कम से कम 1 Million + Followers होने चाहिये तो मैं आपको बता दूँ की यदि आपके पास एक Niche Account है तो आप 20K Followers के साथ भी $100 Per Post तक कमा सकते है| फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिये आप Continue Base पर Photo or Video share करते सकते है जो वाकई लोगो की Influence करे|

#3 Engagement

इसका मतलब है की आप अपने Followers से कितने जुड़े हुए है| Engagement भी उतना ही मायने रखता है जितने आपके Followers. एक Example के तौर पर आपके पास 20 हजार Followers है और आपने एक Brand को Promote किया और Post में link दे दिया| तो मान लीजिये की 2% Followers ने उस link पर click किया और उस Brand का Product खरीद लिया| यह बताता है की लोग आपसे कितने जुड़े हुए है और वे आप पर कितना विश्वास करते है|

आपको इस 2% को और ज्यादा बढ़ाना होगा और लोगो से Engagement करना होगा| उसके बिना आपको Ad नहीं मिल पाएंगी और ना ही आप इससे ज्यादा पैसे कमा पाएँगे|

5 Best Way To Earn Online Money From Instagram

अब हम बात करेंगे की आप कैसे एक अच्छे खासे User Base के साथ किन-किन तरीको से पैसे कमा सकते है| वैसे बहुत सारे तरीके है पर मैं आपको यहाँ Top 5 तरीके बताने वाला हूँ, जिससे आप Instagram से पैसे कमा सकते है –

Instagram se paise kaise kamaye

#1 Promote Other Instagram Accounts

जब आपके पास Good Number of Followers हो जाये तो आप दूसरो के इन्स्टाग्राम अकाउंट्स को प्रमोट कर सकते है| इन्स्टाग्राम पर बहुत से ऐसे Users होते है जो नए-नए होते है और उन्हें इंस्टेंट यूजर चाहिये होते है| तो आप उनका Account Promote करके पैसे कमा सकते है| इसके लिये आपको Bio में अपनी Contact Details देनी होगी ताकि वो लोग आपसे डील कर सके|

#2 Affiliate Marketing

Affiliate Marketing एक आसान तरीका है| इसमें आप किसी भी E-Commerce कंपनी जैसे – Amazon, Flipkart, Snapdeal, eBay, Myntra आदि के Products को Promote कर सकते है और आपके द्वारा जब User उनका माल खरीदता है तो आप एक Fix Percentage of Commission मिलता है|

आप बड़ी ही आसानी से इनके Affiliated Program से जुड़ सकते है और उसके बाद बस करना इतना है की किसी भी Product को Select कर ले जो आपको लगता है की यह ज्यादा से ज्यादा User को पसंद आएगा| और फिर उसे अपने Account पर Post करदे, उस पोस्ट में आपको उस Product का link share करना होगा जो आपके Affiliated Program Account से जनरेट होगा| जिसके बाद जब भी कोई उस प्रोडक्ट को आपके link से जाकर खरीदेगा तो आपको उसका Commission मिल जाएगा|

#3 Sell Your own Products

यदि आपके पास कोई Business है जिसमे आप Product बेचते है तो Instagram की मदद से आप उनका प्रमोशन कर सकते है| इसके लिये आपको अपने प्रोडक्ट के Photo या Video को Share करना है तथा उस प्रोडक्ट की पूरी Detail नीचे कैप्शन में लिख देनी है तथा जो भी व्यक्ति उस वस्तु को खरीदना चाहेगा तो वह आपसे सीधा Contact कर लेगा| ध्यान रहे की इसके लिए आपको अपने Instagram Account के Bio में Contact NO. या Contact id. देनी होगी|

#4 Sell Instagram Account 

इस तरीके में आप एक साथ लाखो रुपये कमा सकते है या करोडो पर यह निर्भर करता है की आपके Instagram Account पर कितने Followers है| अगर आपके पास वाकई बहुत ज्यादा संख्या में Followers है तो आप अपने Account को बेच कर प्रॉफिट कमा सकते है| Instagram पर ऐसे बहुत से Users होते है जो ज्यादा Followers वाले अकाउंट को खरीदना चाहते है| आप ऐसे लोगों से Contact कर सकते है और अकाउंट बेच सकते है, कीमत Followers पर Depend करती है| जितने ज्यादा फोल्लोवर्स उतनी ज्यादा कीमत|

#5 Get Sponsorship

आप Instagram Sponsorship से भी पैसे कम सकते है| मान लीजिए की यदि आपके Instagram Account पर 1 या 2 लाख फोल्लोवर्स है तो आप Company के Brands की Advertisement कर सकते है तथा उसके बदले में पैसे चार्ज कर सकते है| इन्टरनेट पर कुछ एसी Websites है जो आपको ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ मिलाती है| जो इन्टरनेट पर अपने Brand की Advertisement करने के लिए कुछ ऐसे ही Social Platforms ढूंढती है|

ऐसी कुछ Websites यहाँ नीचे दिए जा रहे है जो आपको Sponsorship के लिए कुछ कंपनियों से Contact करवाएगी –

  • aspireiq.com
  • gosnap.co
  • app.izea.com

How much money can you earn on Instagram?

अब सवाल आता है की आप Instagram पर कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने रुपये कमा सकते है| तो अगर आपके पास एक Niche Account है और आपके Followers 1 लाख से ज्यादा है तो आप हर Post पर $700-$900 कमा सकते है और 5 लाख से ज्यादा followers के साथ आप $2000 – $3,000 Per Post कमा सकते है|

Instagram से पैसे कैसे कमाए (7 Secrets)

earn money with instagram in Hindi, instagram se paise kaise kamaye

Instagram is the Fastest Growing social media network. अभी आप कहेगे कि, यह तो सबको पता है, इसमें नया क्या है। 

पर क्या आप जानते है कि, आप Instagram से पैसे भी कमा सकते है।

Sounds Amazing? Huh?  

पर यह सच है, आप मानेगे नहीं, लोग instagram पर 1-2 साल मेहनत करके आज लाखो रूपए छाप रहे है। अगर आप भी जानना चाहते है कि, Instgram से पैसे कैसे कमाए, तो चलिए शरू करते है। 

Instagram से पैसे कमाने से पहले आपको, Instagram पर famous होना होगा। आपको अपने एक audience build करनी होगी। जिससे आप पैसे कमा पाएंगे। आपने वह मशहूर कहावत तो सुनी ही होगी,

जिसके पास जनता है, उसी की दुनिया सुनता है

चलिए जानते हैं कि, instagram पर अपने account को famous कैसे करें। 

Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये

   Instagram से पैसे कमाने से पहले आपको Instagram Influencer बनाना होगा। चलिए, सबसे पहले सीखते है कि, आखिर Instagram Influencer कौन होता है।

In Simple Words, Instagram Influencers वो लोग होते है, जो किसी Particular Niche के ऊपर Content Create करके audience को build करते है।

आपको भी एक influencer बनकर अपना एक fresh instagram account बनाना है, उसको एक particular niche के according setup करने के बाद नीचे दिए, steps follow करके एक अच्छा account setup कर सकते है।

#1 Create A Profile Bio 

Instagram account setup करते वक़्त, आप अपनी profile की Bio ध्यान से fill करे। आप सही information ही fill करे। आप अपनी Bio मे ऐसी फर्ज़ बाते कभी मत लिखे। आप नीचे दिए गयी, bio की तरह अपनी Instagram bio लिख सकते है।  

आप अपनी profile मे email address and अपनी website का URL ज़रूर fill करे ।

Pro Tip: आप अपनी profile मे special words जैसे Blogger, Manager, Student को # (HashTag) के साथ लिखे।


#2 Post Regularly:-

Think ?,

Instagram account को massively grow करने का hack क्या हो सकता है?

Well, Hack is Regularity.

आपको daily basis के ऊपर अपने Instagram account पर photos को post करना होगा। जिससे आप अपनी audience को engage कर पाएंगे।

मैं अपको इस sequence से post करना recommend करोगा।

  • Daily 2 Images on Instagram.
  • Post 3 Stories Daily.
  • Post 1 Video Daily.

#3 Take Good Photos-

 आप Instagram पर high-quality images post करे। आप अच्छी से अच्छी Photo click करे। उस image को अच्छे से edit भी करे, क्योंकि editing भी एक बहुत बड़ा role play करती है।

आप images को edit करने के लिए SnapSeed, LightRoom जैसे android apps का use कर सकते है। आप नीचे video में अच्छे से photo edit करनी सिख सकते है।


#4 Relevant Hashtags का Use करे 

अगर Instagram, Twitter और Linkedin की बात की जाए, तो  # (Hashtag) आपके reach को बढ़ाने के लिए, most important है।

use HashTag to increase reach on twitter and Instagram

According to Instagram, आप अपनी हर picture मे 30 hashtags का use कर सकते हो, आपको इस opportunity का पूरा फायदा उठाना है।

 आप कोशिश करे कि, आप हर post मे 30 hashtags का use करे। पर आपको अपनी niche के relevant HashTag use करने है।

 आप popular HashTag को find करने के लिए, HashMe application का use कर सकते हैं।


#5 Apne Followers से Engagement Build करे 

Instagram पर चाहे आपके लाखों-करोड़ों followers हो, पर अगर आपकी अपने followers के साथ engagement ही नहीं है। तो, उस account की value zero मानी जाती है। 

so, आपको Instagram पर followers बनाने के साथ-साथ उनसे engagement बनाना भी ज़रूरी है। आप नीचे

  1. आपको Photos Post करने के साथ-साथ अपनी audience से engage होने के लिए, दो-तीन दिनों में एक live Session जरूर करना चाहिए
  1. आप Instagram पर एक कमेंट का रिप्लाई करें
  2. Instagram पर ज्यादा से ज्यादा stories डालने की कोशिश करे।

#6 Make A Tagged Post With The Other Instagram Account

    आप दूसरे Instagram account को follow करें और उन्हें कहे कि, मैं आपके साथ एक tagged post बनाना चाहता हूं। आप tagged post को create करे और अब आप दोनों तो, उस post को अपने Instagram account पर डालें। 

इस Technique को cross-promotion कहते है।

अभी क्या होगा कि, आपकी और दूसरे बंदे की instagram audience, आप दोनों को पहचानेगी। और दोनो के folowers में growth होगी। अगर देखा जाए तो, यह आप दोनो के लिए win-win situation है।Tweet Strategies that help someone to Grow InstagramClick to Tweet 


अगर आप इन सभी Tips को Follow करते हैं, तो definitely 3-4 महीनो मे आपके 10k से 15k तक followers हो जाइगे। अगर आपके already इतने followers है, then आप Instagram से पैसे कमाने के लिए ready है।

Instagram से पैसे कैसे कमाए

1. Promote Other Instagram Account

Instagram पर हर कोई Famous होना चाहता है, आप क्या कर सकते हैं। आप दूसरे Instagram accounts को promote करके उनसे पैसे ले सकते हैं।

 हालांकि यह कोई recurring Earning model तो नहीं है, पर आप एक Promotion का 10 से $20 तक चार्ज कर सकते हैं।

पर, इसमें भी शर्त वही है कि, आपके पास एक Famous Instagram account होना चाहिए।


2. Create Sponsor Post

 आप अपने Instagram Account में एक Sponsered पोस्ट बना सकते हैं। जिसमें आप अपनी picture के साथ एक brand को promote कर रहे होंगे।

sponserd Post in instagram

 आपको इस brand picture के अपको 10 से $20 आराम से मिल जाएंगे।

 Instagram Influencer को sponsors को find करने के लिए, iFluenez सबसे best platform है। आप यहां पर simply Account create करके, Sponsors से जुढ़ सकते हैं।


3. अपने Photos को Sell करें

    अगर आप Instagram के ऊपर बहुत ही ज्यादा professional photos upload करते हैं। तो, आप photo को image stocks में upload करके पैसे कमा सकते हैं।

Basically, मुझे अभी इसका इतना idea तो नहीं है। लेकिन, आपको $0.3 से लेकर $1 तक per download मिल सकता है। यह उस image stock के ऊपर images को upload कर रहे हैं।

Sell Your Images, Sell Your instagram Images

 मैं आपको suggest करोगा कि, आप 10 से 12 images stocks के ऊपर अपनी photo को upload करें। ताकि आप अपनी photos को ज्यादा से ज्यादा sell कर पाए। आप अपनी Instagram photos, twenty20.com के ऊपर sell कर सकते हैं।

PRO Tip: आप अपनी कुछ images को free downloading के लिए रख दीजिए। ताकि, आपकी ज्यादा से ज्यादा branding हो और बाद में लोग आपकी images को Buy करना शुरू कर दे।


4. Affiliate Marketing करें

  Affiliate marketing एक Online Marketing Technique है, जिसकी मदद से Seller अपने Product को किसी Third person के ज़रिए buyer को sell करते है। Product को Sell करने पर third-party company को Product के Price मे से कुछ Percent (%) commission मिलती है।

आपको affiliate products को एक affiliate link या coupon की मदद से sell करने होते है। for information check out post given below.

  • Affiliate Marketing क्या है (Beginner Guide)

5. अपने Products Sell करें

  आपने देखा होगा कि Instagram पर बहुत से brands ने अपने account बनाए हैं। जो कि काफी popular भी हो रहे हैं।

वह account क्यों बनाते हैं?  क्या कभी आपने सोचा है।

Simply,  वो अपने products को ज्यादा से ज्यादा market करने के लिए Instagram पर आते हैं क्योंकि Instagram सबसे ज्यादा engaging, Social Media Network है।

  वो इसी opportunity का फाइदा उठाते है, अपने Brand को दुगुनी speed से scale कर लेते हैं। तो, अपको भी इस Opportunity को Grab कराना है।

Great Quote: भगवान opportunity सबको देता है, पर जो उस opportunity को grab करता है, वही successful हो जाता है ।

   अगर आपके पास अपना खुद का Product है, तो आप उसे Instagram पर sell करे। अपने brand को Next level पर लेकर जाए।

    अभी आपका मन अपने products को Instagram पर market करने का ज़रूर हो गया होगा। क़योकि‍, अभी आपको इतना बड़ा lecture जो दिया है। ?

चलिए, अभी आपको Instagram पर marketing करने की Quick Guide देते है।

सबसे पहले आपको अपने product के बारे में marketing करनी होगी। जिसके लिए आप लोगों की कुछ Prolems के solutions बता सकते है।  जिसे धीरे-धीरे आपके प्रति लोगों के मन में trust बनाना शरू हो जाएगा। 

Simple Trick: Opportunity को grab करे, and successful हो जाए ।


6. अपने Instagram Account को Sell करें

 अगर आप चाहे तो अपने Instagram account को sell भी कर सकते हैं। आपको Instagram account के बाकी Social Media accounts से अच्छे पैसे मिल जाते हैं। क्योंकि, यहां पर engagement भी ज्यादा होना चाहिए।

आपको ज्यादा से ज्यादा follower और engaging account को ही सेल करना है क्योंकि इनकी market में बहुत ज्यादा होती है

आप अपना Instagram account, Fameswap.com के ऊपर sell कर सकते हैं।


7. Being An Instagram Account Manager

अगर आप Instagram account को manage करने मे mastery कर चुके हैं, तो आप दूसरे brands के Instagram accounts को manage करके भी पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion

Instagram online पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा रास्ता है, पर बहुत से लोग इस oppurtunity का फ़ायदा नहीं उठाते है। आपको अपने

अगर आपको आज पता चला है कि, instagram से पैसे कैसे कमाए जाते है। then, आप इस article को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर share करे।