22 अच्छे संस्कार Etiquette शिष्टाचार शिष्टाचार ~ कैसा हो हमारा व्यवहार

22 अच्छे संस्कार Etiquette शिष्टाचार शिष्टाचार ~ कैसा हो हमारा व्यवहार

ईश्वर के द्वारा रचे गए इस संसार में सबसे अद्भुत प्राणी सिर्फ मनुष्य ही है. मनुष्य को ही ईश्वर ने ज्ञान और बुध्दि से नवाज़ा है ,ताकि वो अन्य सभी प्राणियों में श्रेष्ठ रहे . मनुष्य जैसे जैसे बढता गया वैसे वैसे उसके जीवन में आमूल परिवर्तन आये है . और इन्ही परिवर्तनों ने उसके जीवन को और बेहतर बनाया और इस बेहतरी ने उसे अपने जीवन में अचार ,विचार, व्यवहार और संस्कारों से भरने का अवसर भी दिया . इन्ही सब बातो की वजह से उसने अपने जीवन में शिष्टाचार को भी स्थान दिया. इसी शिष्टाचार ने उसे समाज में  एक अच्छा स्थान भी दिलाया. आईये हम मानव जीवन में मौजूद शिष्टाचार के बारे में जाने. 
हमारे जीवन में शिष्टाचार का अत्याधिक महत्व है . शिष्टाचार की वजह से हमें सभ्य समाज का एक हिस्सा समझा जाता है .

अच्छे संस्कार के उदाहरण