Top 8 Online Part Time Jobs Ideas – घर बैठे RS. 20,000 से ज्यादा कमाये|

Top 8 Online Part Time Jobs Ideas – घर बैठे RS. 20,000 से ज्यादा कमाये|

सफल व्यक्ति बनने के लिए जरुरी है की आप अपने Free Time का सही जगह पर इस्तेमाल करें|

इसलिये आज हम आपके लिये कुछ कमाल के 20 ऐसे Online Part Time Jobs लेकर आये है, जिन्हें आप आज से ही अपने घर से शुरू कर सकते है और आसानी से हर महीने के ₹ 20,000 से ज्यादा कमा सकते है|

तो क्या आप तैयार है उन पार्ट टाइम जॉब्स की लिस्ट जानने के लिये –>
8 Best Part-Time Jobs

1 Freelance Jobs

2 Blogging

3 Affiliate Marketing

4 Content Writer

5 Data Entry

6 Online Photography Jobs

7 Instagram Influencer

8 YouTube Channel

इन पार्ट जॉब्स की सबसे ख़ास बात यह है की –

इन्हें Student, House Wife या कोई भी व्यक्ति कर सकता है|
यह पूरी तरह ऑनलाइन है और Work From Home है|
इसके लिए आपके पास एक Laptop और Internet Connection होना जरुरत है|
और सबसे बड़ी बात इसमें Make Money Online की कोई लिमिट नहीं है|
तो Start करते है उन Part Time Jobs List की जिन्हें आप आसानी से आज ही से शुरू कर सकते है –>

1 Freelance Jobs

अगर आप अच्छे प्रोग्रामर, फोटोग्राफर, कंटेंट राइटर, Video Editor है या आपमें कोई दूसरी तरह के काम करने की योग्यता है तो आप उसका उपयोग करके Freelancing Work से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है|
फ्रीलांसिंग का मतलब होता है की लोग आपको Online Work देते है और उनका काम करने पर वो आपको बदले में पैसे देते है|

उदाहरण के लिये –

कई बड़ी वेबसाइट होती है जो अपना Content दुसरे Writers से लिखवाती है और बदले में उन्हें Per Word या Fix Rate के हिस्साब से Payment करती है – ऐसे काम को Content Writing कहाँ जाता है|
आप कई सारी Website पर अपने Online Clients को खोज सकते है, जैसे –

Freelancer
Truelancer
WorkNHire
Upwork
Fiverr
mTurk आदि|
सबसे जरुरी बात है की आपको ऐसा काम आना चाहिये, जिसकी ऑनलाइन डिमांड हो और वो कुछ भी हो सकता है|

2 Blogging

जो यह Post पढ़ रहे है उनमे से 50% से ज्यादा लोग यह जानते है की Blogging क्या होती है|

सरल शब्दों में एक ऐसा कोई Niche या Topic जिसके बारे में आपको Knowledge है और आप उसे एक Website के द्वारा लोगो तक पहुंचाते है|

वो Niche या Topic कुछ भी हो सकता है, जैसे –

Traveling
Food
Education
Make Money
Technology
Business
Banking etc.
मेरी राय रही होगी की आप उस टॉपिक को ही सेलेक्ट करे, जिसमे आपका Interest हो|

क्योकि उसके बिना आप Long Time के लिये नहीं जा पाएँगे और ना ही वो चीज Work लार पायेगी|

अब आपका Point आता है की इससे पैसे कैसे कमायें जा सकते है, तो इसमें 2 तरीके सबसे पॉपुलर है –>

Google Adsense
Affiliate Marketing
दोनों तरीको से ही लोखों की कमाई हर महीने की जा सकती है और यह कोई हवाई बाते नहीं है|

3 Affiliate Marketing

2020 की बात करे तो Affiliate Marketing काफी बड़ी Industry बन चुकी है|
एक लाइन में इसका मतलब समझे तो आप किसी कम्पनी का प्रोडक्ट प्रमोट करते है और जब भी कोई User उस प्रमोट किये गए link से कंपनी का प्रोडक्ट खरीदता है तो उसका कुछ कमीशन आपको मिलता है|
इस कमीशन का प्रतिशत अलग अलग Product पर अलग अलग होता है, जो करीब 2.5% से 10% तक हो सकता है|

Affiliate Program की बात करे तो India में सबसे ज्यादा Popular – Amazon Affiliate Program है और उससे जुड़ना बहुत ही आसान है|

एक Amazon Affiliate Partner ने Tweet कर दावा किया था, की 2018 के दौरान उसने Amazon से करीब ₹ 47 लाख की Income Generate की है|

4 Content Writer

रोजाना हजारो Website बनती है और उन Site Owners को अपनी वेबसाइट पर Content चाहिये होता है जिन्हें पूरा करते है —> Content Writers.

चुकी मैं कंटेंट राइटिंग का भी काम कर चूका हूँ तो आप इसे और भी आसानी से समझ पाएँगे|

इसी Post को Example के तौर पर देखते है की अगर –

मैंने इसे किसी Content Writer से लिखवाया होता, तो Average हिंदी की 0.50 Paisa Per Word Rate के हिसाब से 2000 Words की Price होती – 1000 रुपये|

यानी अगर आप एक Indian Hindi Website के लिये अच्छी Quality का Content लिख सकते है और आपकी Typing Speed भी अच्छी है तो आप हर दिन करीब ₹ 1000 से 3000 तक कमा सकते है|

और अगर आप US या UK जैसे देशो को Target करते है तो 2000 Words के लिये आपको आसानी से ₹ 10,000 रुपये तक भी मिल जाएँगे|

यहाँ सबसे जरुरी बात है की आपकी Writing Skill अच्छी होनी चाहिये और आपको Client को Approach करना आना चाहिये, जिसके लिये आप इन Site का इस्तेमाल कर सकते है|

Facebook
LinkedIn
Job Posting Site

5 Data Entry

स काम में कोई ख़ास Skill की जरुरत ना होने के बावजूद आप महीने में ₹10,000 से 20,000 Rs तक कमा सकते है|

इसमें Form Filling या Email Reading का काम हो सकता है|
जीतनी ज्यादा आपकी स्पीड होगी – उतने ही ज्यादा पैसे आप कमा पाएंगे|
आप Freelancing Websites जिनकी जानकारी ऊपर दी गई है वहां ऐसी jobs ढूँढ सकते है|

6 Online Photography Jobs

अगर आपको Photography का शोक है तो आप अपने फोटो –

Istockphoto or
Shutterstock
जैसी कई सारी Websites पर बेच सकते है|

अगर आपकी Photo Quality अच्छी है तो आप उससे 1 से लेकर 100 डॉलर तक आसानी से कमा सकते है|

शुरुवात कैसे करे –

सबसे पहले आपको इन Website पर जाकर Register कर लेना है|
जिसके बाद अपनी खीची गई Photo को Upload कर देना है|
उसके साथ ही उस Image की Price और Details भी डाल देनी है|
फिर जब भी कोई व्यक्ति आपकी Image खरीदेगा, आपको उसका 50% से 70% हिस्सा आपको मिल जाएगा और बाकी का Website Commission के तौर पर रख लेती है|

7 Instagram Influencer

आपको यह जानकर हैरानी होगी की Instagram से पैसे कमाये जा सकते है|

Instagram सबसे तेजी से बढ़ता हुआ Social Platform है, जहाँ करीब 40 करोड़ से भी ज्यादा Users है|

आप वहां पर अपने पसंद के अनुसार किसी भी Topic पर Page बनाकर – Followers बढ़ा सकते है|

और एक बार 10,000 से ज्यादा Users हो जाने के बाद आप –

Affiliate Marketing
Account Promotion
Brand Promotion etc.
कई तरीको से Income Generate कर सकते है|

सभी की तरह इसमें भी जरुरी की आप उसी Topic को सलेक्ट करे, जिसमे आप Expert हो या जिसमे आपको मझा आता हो|

8 YouTube Channel

अगर आप YouTube उस करते है तो आपको जरुर पता होगा की इससे भी पैसे कमाये जा सकते है|

आप इसे एक Part Time Job की तरह देखिये और सोचिये की आपको बस एक Interesting Topic या जिसमे आप Expert है उसका Video बनाकर हर 2 से 3 दिनों के बाद Upload कर देना है|

अगर आपके Video Content में वाकई दम हुआ तो धीरे धीरे करके आपके Subscribers Increase होंगे और Views आने लगेंगे|

जिसके बाद आप एक अच्छी खासी Income YouTube के द्वारा कर पाएंगे|